हिण्डन को स्वच्छ बनाने के लिए की जा रही है ड्रोन सर्वें की तैयारी.सेल्वा कुमारी जे

आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुयी हिण्डन एवं उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं मौलिक स्वरूप दिये जाने हेतु बैठक
हिण्डन नदी को मौलिक स्वरूप में लाना हम सबका दायित्व, समग्रता के साथ की जाये कार्यवाही

मेरठ । बुधवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में हिण्डन एवं उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं अविरल बनाये जाने हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में आयुक्त द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा हिण्डन तथा उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं अविरल बनाये जाने हेतु कार्य योजना बनाते हुये प्राथमिकता पर कार्यवाही किये जाने के प्राप्त निर्देश के क्रम में हिण्डन तथा उसकी सहायक नदियों के अपवाह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त जिलों के अधिकारी कार्य योजना बनाकर समग्रता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
आयुक्त द्वारा मेरठ मंडल के 170 किमी क्षेत्र में बहने वाली हिण्डन नदी के ड्रोन सर्वे के लिए तमिलनाडु स्थित कंपनी के प्रतिनिधि से विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इस अवसर पर तमिलनाडु स्थित कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा ड्रोन द्वारा की जाने वाली मैपिंग को पीपीटी के माध्यम से दर्शाया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त महेन्द्र प्रसाद, सीनियर इंजीनियर सिंचाई प्रभात कुमार सहित अन्य विभागो के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts