आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलिज में कार्यशाला का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलिज, गंगानगर, मेरठ के तत्वाधान में आज डा0 एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी एवं नालन्दा ई -कन्सोर्टियम के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके मोबाइल, लैपटॉप आदि द्वारा माईलॉफ्ट एप के माध्यम से ऐकेटीयू व कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रदत्त अध्ययन हेतु सामग्री की खोज व भविष्य के लिए संरक्षित करना सिखाया गया।
इस कार्यशाला में माईलॉफ्ट प्रा0 लि0 की ओर से वैभव गोयल, प्रोडक्ट ट्रेनर व कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रैस की ओर से गिरीजेश तिवारी, टेरेटरी मेनेजर मुख्य वक्ता रहे। कार्यशाला में वैभव गोयल ने सभी छात्रों को माईलॉफ्ट एप के माध्यम से ई-कंटेंट को सर्च, सेव व शेयर करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उनके उपरान्त गिरीजेश तिवारी ने छात्रों व शिक्षकों को ई-संसाधनो जैसे पुस्तकों व जर्नलस को प्राप्त करने का प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला आयोजित करने की पहल डा0 विख्यात सिंद्यल, विभागाध्यक्ष एमबीए एवं पुस्तकालय अध्यक्ष रश्मि शर्मा के द्वारा की गयी। डा0 विख्यात सिंद्यल ने इस ऐप का उपयोग करके छात्रों को अपने ज्ञान को समृद्ध करने के लिए प्रेरित किया। राजीव, अली अकबर व डा0 हरिओम शर्मा ने मुख्य वक्ताओं को उनके द्वारा दिये गये बहुमूल्य समय व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यशाला में संकाय सदस्य डा0 सुगन्धा, सहदेव तोमर, चन्द्रपाल सिंह, सुनीता कुमार गिरी, डा0 साक्षी शर्मा व समस्त बीटेक संकाय के शिक्षकगण उपस्ति रहे। सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष दिनेश कुमार व प्रताप सिंह जी का इस कार्यशाला को सम्पादित कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts