दूषित पानी पीने से कई दर्जन लोग बीमार , कई की हालत चिंताजनक

- लोगों को अचानक उल्टी दस्त लगने से इलाके में दहशत का माहौल

- दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों की सूचना पर अधिकारियों में मचा हड़कंप

- स्थानीय अधिकारियों के अलावा सीएमओ भी पहुंचे मौके पर

- पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा

सरधना (मेरठ) सरधना के मोहल्ला मंडी चमारान में दूषित पानी पीने से अचानक कई दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिनमें से कई बच्चो की हालत नाजुक बताई गई है । उन्हें तुरंत विभिन्न अस्पतालो में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी लगते ही पहले स्थानीय अधिकारी  मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एडीएम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मोहल्ले व अस्पताल में पहुंचे और बीमारों का हाल जाना । दूषित पानी से बीमार होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है ।



 सरधना में बिनौली रोड पर मेनका नर्सिंग होम के सामने नगर पालिका का नलकूप है जिससे मोहल्ला मंडी चमारान में पानी की सप्लाई की जाती है। सोमवार सुबह जब इलाके लोगों ने अपने घरों में पहुंचे पानी को पिया तो कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गयी। कुछ ही देर में उलटी दस्त पेट में दर्द होना शुरू हो गया। दूषित पानी पीने बीमार हुए लोगों के परिजनों में हड़कंप मच गया। उल्टी दस्त लगने पेट में दर्द होने के बाद बीमार हुए लोगों को तुरंत नगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।



 जिनमें से कई की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया । सूचना पर अधिकारीयों में हड़कंप मच गया तुरंत ही स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। एसडीएम सत्यप्रकाश व तहसीलदार नटवर सिंह ने स्थानीय लोगों से जानकारी की और हिमालय अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों का हाल जाना। वहीं पालिका ने पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। दूषित पानी पीने से कई परिवारों में तो सभी सदस्य बीमार हैं। जिनमें अधिकांश बच्चे, महिला व बुजुर्ग शामिल हैं।



मोहल्ला वासियों का कहना है कि दो दिन पहले टंकी के पानी में सफेद रंग के झाग आ रहे थे। शिकायत के बाद भी पालिका प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे सरकारी अस्पताल में भर्ती रोगियों से मिले और वहां मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। डीएम दीपक मीणा भी कंकरखेड़ा स्थित अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

इनका चल रहा उपचार

 दूषित पानी पीने से बीमार हो गए लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है जिसमें26 वर्षीय तस्लीम पत्नी बाबू, 12 वर्षीय समीर पुत्र सलीम, 13 वर्षीय सानिया पुत्री मेहंदी हसन, 10 वर्षीय अलीशा पुत्री रहमत अली, 18 वर्षीय इमरान पुत्र इकबाल, 26 वर्षीय तमन्ना पत्नी रहमत अली, 8 वर्षीय इकरा पुत्री गफुरा, 5 वर्षीय इकरा पुत्री रिजवान 11 वर्षीय मंत्रशा पुत्री सलीम 13 वर्षीय हसीन पुत्र सलीम 8 वर्षीय पुत्री वसीम 13 वर्षीय समीर पुत्र सोनू 24 वर्षीय आयशा पुत्री हजार 30 वर्षीय आयशा पत्नी आरिफ 25 वर्षीय तालिब पुत्र अली हसन 12 वर्षीय आयशा पुत्र शाहिद मलिक 12 वर्षीय साहिल पुत्र जाहिद 13 वर्षीय शहनाज पत्नी जाकिर 14 वर्षीय हरसी पुत्री जाकिर 14 वर्षीय सानिया पुत्री जावेद 13 वर्षीय सना पुत्र साबिर 14 वर्षीय साहिल पुत्र निजामुद्दीन नौशाद पुत्र जावेद, उमेश मलिक पुत्र जुल्फिकार, शमा पत्नी वसीम, अक्षा पुत्री वसीम, शामिल है।जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts