वानिया शेख की मौत के मामले में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मेरठ पहुंचे

 परिजनों से मिलने के बाद घटनास्थल का किया निरीक्षण , विवेक को किया तलब
 मेरठ। सुभारती विवि में डेंटल की छात्रा वानिया शेख का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष असफाक शैफी पांच सदस्यीय टीम के साथ मेरठ पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात करने के साथ वानिया शेख केेे परिजनों का सात्वंना दी। वहीं सुभारती विवि में पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी निरीक्षण किया।



 सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए सुभारती विवि में डेंटल की छात्रा वानिया शेख  की  मौत के मामले में  उन्होंने जांच आख्या सीओ सरधना व एसओ जॉनी से मगायी थी। जिसमें काफी त्रुटिया पायी गयी है।  इस मामले में एसएसपी रोहित सजवाण ने सोमवीर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। दो नवम्बर का जांच अधिकारी को भेजने के लिये कहा गया था। लेकिन वह वहां पर नहीं पहुंचे। जो व्यक्ति जांच की रिपोर्ट लेकर पहुंचा था उसमें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं थी। घटना स्थल पर मौके पर प्रत्यक्ष दर्शियों की गवाही नहीं थी। सीसीटीवी की फुटेज को भी नहीं भेजा गया। फोरेंसिक रिपोर्ट को भी नहीं भेजा गया। उन्होंने बताया इसमें सुभारती विवि की लापरवाही दिखाई दे रही है।    

No comments:

Post a Comment

Popular Posts