गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार
एक परिवार के तीन सदस्यों सहित चार की मौतउधमपुर।
गूल संगलदान से उधमपुर की ओर आ रही एक कार के प्रेम मंदिर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपत्ति व उनका पुत्र और एक अन्य शामिल है।
जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब 9 बजे गूल संगलदान से उधमपुर की ओर आ रही कार चिनैनी से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रेम मंदिर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों को इसकी सूचना चिनैनी पुलिस को दी और तथा स्वयं भी राहत कार्य में जुट गए। पुलिस सीएचसी की टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा राहत कार्य शुरू किया।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृतकों की पहचान तादील (16) पुत्र गुलजार मलिक निवासी संगलदान जिला रामबन, हाजरा बेगम (50) पत्नी जमालदीन निवासी संगलदान, जिला रामबन, कार चालक अब्दुल हमीद (32) पुत्र जमालदीन निवासी संगलदान, जिला रामबन, जमालदीन (65) पुत्र अब्दुल हमीद निवासी संगलदान जिला रामबन के रूप में हुई है।
No comments:
Post a Comment