जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक
निर्माण कार्यों से जुडे ट्रक, डम्फर व ट्रैक्टर ट्राॅलियों व अन्य व्यवसायिक वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगाया जाना करें सुनिश्चित-जिलाधिकारीमेरठ ।आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि ब्लैक स्पोट को चिन्हित कर उस पर आवश्यक कार्यवाही करें तथा इन स्थानो के आसपास एम्बुलेंस की तैनाती की जाये तथा एडीएम सिटी एवं एसपी ट्रैफिक को निर्देशित करते हुये कहा कि समय-समय पर एम्बुलेंस की क्रियाशीलता को परखा जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने स्कूल बसो के मानक पूर्ण करने एवं फिटनेस सर्टिफिकेट चैक करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा परिवहन व पुलिस विभाग को सडक दुर्घटना के आंकडो का विश्लेषण कर दुर्घटनाओ को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों से जुडे ट्रक, डम्फर एवं ट्रेक्टर ट्राॅलियों व अन्य व्यवसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। शहर में संचालित अनाधिकृत वाहन पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, एआरटीओ कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment