वी ऐप पर हर सप्ताह भारत के टॉप संगीत कलाकारों के द्वारा लाईव म्युज़िक कान्सर्ट का आनंद उठाएं 

 

मेरठ । संगीत प्रेमियों के लिए उनके पसंदीदा कलाकारों का लाईव परफोर्मेन्स हमेशा सबसे ज़्यादा मायने रखता है। ऐसे ही संगीत प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए अग्रणी टेलीकॉम ब्राण्ड वी ने आज हंगामा म्युज़िक के साथ साझेदारी में वी ऐप पर ‘वी म्युज़िक इवेंट्स’ के लॉन्च की घोषणा की है। इसके साथ वी के उपभोक्ता हर शुक्रवार अपनी सुविधानुसार जब चाहें अपने पसंदीदा कलाकारों के लाईव परफोर्मेन्स का आनंद उठा सकते हैं। 
म्युज़िक कॉन्सर्ट का लॉन्च करते हुए अवनीश खोसला, सीएमओ, वी ने कहा, ‘‘वी म्युज़िक इवेंट्स एक क्यूरेटेड पेशकश है, जो वी के उपभोक्ताओं को हर शुक्रवार को संगीत के दुनिया के शानदार और सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स का आनंद उठाने का मौका देती है। हम हंगामा के साथ साझेदारी में देश-विदेश के प्रशंसकों के लिए ऐसे रोमांचक और शानदार परफोर्मेन्स लेकर आए हैं। हम अपनी डिजिटल कंटेंट पेशकश का दायरा बढ़ाकर अपने यूज़र को वी ऐप के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लाभान्वित करना चाहते हैं।’’ 
यह पेशकश ऐसे डिजिटल दौर में लाई गई है जब लाईव-स्ट्रीम ‘फिजिटल’ इवेंट्स तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
त्योहारों के इस सीज़न दर्शकों को उनके पसंदीदा कलाकारों के लाईव परफोर्मेन्स का अनुभव प्रदान करने के लिए वी 4 नवम्बर 2022 शाम 7 बजे जाने-माने फ्यूज़न रॉक बैण्ड इंडियन ओशीन की ओर से लाईव परफोर्मेन्स ला रहे हैं। राहुल राम, अमित कीलाम और इंडियन ओशीन के अन्य सदस्यों के प्रशंसक वी ऐप पर इनके शानदार लाईव परफोर्मेन्स का लुत्फ़ उठा सकेंगे।  
संगीत प्रेमी वी ऐप पर अपने पसंदीदा परफोर्मेन्स के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।  
वी के उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त लागत के 6 माह के एक्सक्लुज़िव प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के माध्यम से 20 भाषाओं में 22 मिलियन से अधिक ऐड रहित संगीत से युक्त वी की विशाल लाइब्रेरी के साथ एचडी गुणवत्ता की वॉइस एवं अनलिमिटेड डाउलनोड्स का लाभ उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts