किडनी के बहुत बड़ी पथरी स्टैग हार्न कैलकुलस का दूरबीन द्वारा सफल ऑपरेशन

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ से सम्बद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के सर्जरी विभाग ने  किडनी के बहुत बड़ी पथरी स्टैग हार्न कैलकुलस का दूरबीन द्वारा सफल ऑपरेशन किया।

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पाण्डेय ने बताया कि रेनू उम्र 27 साल निवासिनी दौराला जनपद मेरठ के दोनों तरफ के गुर्दों (किडनी) में स्टैग हार्न कैलकुलस (ऐसी पथरी जिसमे किडनी का पूरा सिस्टम पथरी से भर जाता है) कि बीमारी से ग्रसित थी। मरीज को बहुत दर्द रहता था तथा बार बार बुखार भी आ रहा था। 



मरीज का कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज में बायें गुर्दे का ऑपरेशन ओपेन विधि (चीरे) द्वारा किया गया था क्योंकि पथरी बहुत बड़ी थी इसलिए मरीज को 15 दिन तक अस्पताल में भर्ती रखाना पड़ा। मरीज द्वारा इस बार दूरबीन ( पी सीएन एल) विधि से ऑपरेशन करवाने की इच्छा जताई गई जिससे मरीज जल्द स्वस्थ हो कर घर अपने बच्चों के पास जा सके।

मरीज के दाहिने गुर्दे की पथरी का पी सी एन एल (दूरबीन विधि) द्वारा ऑपरेशन डॉ सुधीर राठी यूरोलोजिस्ट एवम विभागाध्यक्ष सुर्जरी विभाग एवम उनकी टीम के डॉक्टर डॉ केतन, डॉ प्रतिभा, एनेस्थीसिया विभाग के डॉ विपिन धामा, डॉ फ़ातिमा, डॉ रेशू ने सफलता पुर्वक किया। ऑपरेशन में गुर्दे में 10 मिलीमीटर के दो छेद बनाकर पथरी को छोटे छोटे अनगिनत टुकड़ों में तोड़कर निकाल लिया गया। मरीज अब स्वस्थ हैं खा पी रही हैं दैनिक दिनचर्या के कार्य स्वयं कर पा रही हैं दो दिन बाद मरीज की छुट्टी कर दी जायेगी।प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ सुधीर राठी एवम उनकी टीम को सफल सर्जरी के सुभकामना दीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts