जेंडर सैनसेटाईजेशन कार्यक्रम का आयोजन


मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस में जेंडर सैनसेटाईजेशन सैल की सहभागिता में जेंडर सैनसेटाईजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. जी. के. थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, साईंस कॉलेज के डीन प्रो डा. महावीर सिंह, जेंडर सैनसेटाईजेशन सैल की ईंचार्ज डा. सारिका अभयशंकर गौड़ा, नौडल ऑफिसर डा. शशिबाला. डा. शालिनी एवं अन्य सभी शिक्षकगणें द्वारा सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वन्दना से किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन बीएस ऑनर्स रसायन विभाग के छात्र दिव्यांशू घीमान ने किया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्टर मेकिंग एवं कोलाज मेंकिग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 45 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगति में प्रथम स्थान गौतम कुमार, द्वितीय स्थान दीप्ती कुमारी.एवं तृतीय स्थान लल्लन कुमार ने प्राप्त किया। एवं कोलाज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूर्यांशी कश्यप एवं द्वितीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया। सभी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
सभी विजताओं को विश्वविद्यालय के कुलपति डा. जी. के. थपलियाल द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में नोडल ऑफिसर डा. शशिबाला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कनिष्का, अमरदीप, पूजा एवं भोला आदि छात्र वालियंटियर की भूमिका में कार्यरत रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts