एलएलआरएम के चिकित्सकों ने डांस व सिंगिंग में मचाया धमाल 

  मेडिकल कालेज के ऑडिटोरियम में म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन 

 मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ के 5 नवंबर से चल रहे हैं वार्षिकोत्सव के क्रम में सोमवार को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में म्यूजिकल इवनिंग हिंदी सिंगिंग प्रोग्राम का तथा ग्रुप डांस का आयोजन किया गया। मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉक्टर ज्ञानेश्वर डाक कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहे। इस दौरान चिकित्सकों ने डांस व गाने में जमकर धमाल मचाया। 

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया की हिंदी सिंगिंग में पुल 24 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अत्यंत मनोहारी हिंदी गायन किया इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग अध्यक्ष डॉक्टर डॉ विशाल शर्मा, एवं डॉ पुनीत भटनागर  को मिला । जिन्होंने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं को सुनिश्चित किया। डॉ श्वेता शर्मा ने गायन किया तथा डॉ विनोद चौरसिया ने बांसुरी वादन किया।



सोशियो कल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉक्टर ललिता चौधरी ने बताया की ग्रुप डांस में कुल 10 ग्रुप ने प्रतिभाग प्रतिभाग किया छात्र छात्राओं का नृत्य अत्यंत ही विहंगम एवं मनोहारी था इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ श्वेता, डॉ अंतिमा, डॉ अंशू त्यागी आदि निर्णायक मंडल में शामिल रहे, जिन्होंने ने भी विजेताओं के नाम सुनिश्चित किये।

सोशियोकल्चरल सोसाइटी के उपाध्यक्ष स्टिमुलस डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को हुई दोनों ही प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं का नाम सुनिश्चित कर लिया गया है जिनकी घोषणा 10 नवंबर को पुरस्कार वितरण समारोह में किया जाएगा।

सोशियो कल्चरल सोसाइटी एस एम सी टी के उपाध्यक्ष डॉक्टर धीरज राज बालियान ने बताया कि  मेडिकल कॉलेज एवं दूसरे मेडिकल कॉलेज से आई हुई क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया साथ ही फुटबॉल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर डॉ अमरेश सक्सेना, डॉ अमित गर्ग, अरुणा, डॉ अलका, डॉ केतु ,डॉक्टर  विनोद कुमार चौरसिया, डॉक्टर अनामिका शर्मा, डॉक्टर श्वेता शर्मा, डॉ मेघा कुलश्रेष्ठ, डॉ राजकुमार गोयल, डॉक्टर दीपाली, डॉ प्रतिभा राजीव, डॉ रविंद्र आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts