एडू.आर्ट तथा एस्थेटिक्स पर सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ  

मेरठ। शिक्षा विभाग, शिक्षा  संकाय स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि द्वारा एडू.आर्ट तथा एस्थेटिक्स प्रकरण पर सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ. हरेन्द्र सिंह विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग आर वी हायर एजुकेशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट दादरी, जी बी नगर प्रो डॉ एस एन शर्मा विभागाध्यक्ष, प्रबंधन विभाग आर वी हायर एजुकेशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट, दादरी, जी बी.नगर  तथा  डॉ मुकेश कुमार सहायक आचार्य आर वी हायर एजुकेशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट दादरी जी. बी नगर रहे । कार्यशाला की  रिसोर्स पर्सन  रितिका जैन विशेषज्ञ, फेविक्रिल पीडीलाइट लि. मुंबई थी ।प्रो.डा. संदीप कुमार   शिक्षा संकाय सुभारती विवि ने कला और शिल्प के ज्ञान को बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कार्यशाला के प्रकरण की उपादेयता  को स्पष्ट किया। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन रतिका जैन  ने कला शिक्षा के अर्थ तथा प्रत्यय को स्पष्ट किया और प्रतिभागियों को व्यर्थ पदार्थों से गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया।
इस दौरान प्रो डॉ अनोज  राज विभाग्यधाक्ष, शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित कला तथा संस्कृति के संवर्धन से जोड़ते हुए इस कार्यशाला के महत्व को स्पष्ट किया और कहा कि कार्यशाला से प्राप्त व्यावहारिक परिणामों के माध्यम से  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।ं कार्यशाला में बी.एड  तथा बी.एल. एड  के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts