शहर में तैयार हो रही स्पार्क मिंडा की नकली चाबी

कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस ने मारकर हजारों नकली चाँबी व लाॅक को किया बरामद
मेरठ। शहर में छोटे वाहनों की नकली चौबिया तैयार की जा रही है। चॉबी बनाने वाली कंपनी मिंडा की नकली चाबी बनाई जा रही थी। जिस पर मंगलवार को कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर टीपी नगर के बेरी पुरा में  एक फैक्ट्री में छापेमारी कर चार हजार नकली चाबी व लॉक को बरामद किया गया है। कंपनी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
 कंपनी के अधिकारी नीरज शरण ने बताया कि काफी समय से कंपनी की नकली चाबी व लॉक बनने की सूचना मिल रही थी।जिस पर उन्होंने  टीपी नगर पुलिस की इसकी सूचना दी। जिस पर टीपी नगर पुलिस ने बेरी पुरा में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर चार हजार लॉक व चाबियों को बरामद किया गया है। छापे से पूर्व फैक्ट्री के कर्मचारी फरार हो गये। पुलिस ने मौके से नकली चाबी व लॉक को बरामद कर लिया है। थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts