उन्मुखीकरण कार्यक्रम के माध्यम से सुभारती विश्वविद्यालय से रूबरू हुए नये विद्यार्थी


मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्य प्रेक्षागृह में सत्र 2022 - 2023 के नये विद्यार्थियों के लिये उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के सभी संकाय एवं विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस के विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं सुभारती गान की प्रस्तुति के साथ हुआ। 
इसके बाद सुभारती विश्वविद्यालय पदाधिकारियों एवं संस्थापकों से विद्यार्थियों को कार्यक्रम की संचालिका डॉ. अर्चिता ने परिचित कराया।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल ने उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित सभी नये छात्र छात्राओं का सुभारती परिवार का हिस्सा बनने पर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय संस्कारों का संगम है जहां भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों की झलक देखने को मिलती है जो एकता और समानता का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के हर छात्र छात्राएं को यहां के शिक्षकगण अभिभावक के रूप में उन्हें शिक्षा देते है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को मंगलकामनाएं देते हुए अनुशासन में रहकर मेहनत और लगन से पढ़ाई करके अपनी योग्यता से देश का नाम रोशन करने की अपील की।



सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने नये छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिये विश्वास एवं प्रयास का होना आवश्यक है और गतिमान व्यक्ति ही प्रगतिमान होता है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय भारत सहित विश्वभर में अपनी शौक्षिक गुणवत्ता के लिये प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता विश्वविद्यालय की बुनियाद है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय का हर एक कॉलिज एवं विभाग भारत के महान महापुरूषों, क्रान्तिकारियों व समाज सुधारको के नाम पर स्थापित है साथ ही विश्वविद्यालय परिसर के सभी मार्ग भी महापुरूषों के नाम पर स्थापित है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं का सुभारती परिवार में स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य के लिये अपनी शुभकामनाएं दी।

फिजियोथैरिपी कॉलिज की प्राचार्य डा. जासमीन आनन्दाबाई , नर्सिंग कॉलिज की प्राचार्य कैप्टन डा. गीता परबन्दा, लॉ कॉलिज के प्राचार्य डा. वैभव गोयल भारतीय, इंजीनियरिंग कॉलिज के प्राचार्य डा. मनोज कपिल, मैनेजमेंट कॉलिज के निदेशक डॉ. आर के घई, पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सुभाष चंद्र थलेड़ी, शिक्षा संकाय के डीन डॉ. संदीप कुमार, संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ विवेक कुमार, फाईन आर्ट कॉलिज के डीन डॉ. पिंटू मिश्रा, साइंस कॉलिज से डॉ. महावीर सिंह आदि उपस्थित रहे। 
सरकारी छात्रवृत्ती एवं विश्वविद्यालय के द्वारपा दी जाने वाली छात्रवृत्तीयों के बारे में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डी. के सक्सेना विस्तृत जानकारी दी।
वहीं डॉ. मुकेश रूहेला ने पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान के बारे में सभी को बताया। तो दुसरी ओर लैंगिक समानता कमेटी के चैयरमेन डॉ. प्रदीप राघव ने लैंगिक समानता हेतु विवि में चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts