खेलो इंडिया योजनान्तर्गत कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद द्वारा किया गया हॉकी एस्ट्रोटर्फ का लोकार्पण


मेरठ ।खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में हॉकी एस्ट्रोटर्फ का लोकार्पण  सांसद  राजेन्द्र अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भी दीपक मीणा जिलाधिकारी   द्वारा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल  को बुके देकर स्वागत किया गया,  लक्ष्यराज त्यागी उपक्रीडाधिकारी ने विधायक  अमित अग्रवाल को, व श्री दिवाकर सिंह अपर जिलाधिकारी (नगर) ने सेल्वा कुमारी जे. मंडल आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ को बुके व सुश्री अप्सरा शूटिंग प्रशिक्षक ने बैंच लगाकर, एवं  योगेन्द्र पाल सिंह क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ ने दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ को, व जय प्रकाश यादव उप क्रीड़ाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नगर) को बुके देकर स्वागत किया।



इस अवसर पर प्रदीप चियोन्टी सचिव हॉकी संघ मेरठ, अनु सचिव एथलेटिक्स संघ मेरठ,  नदीम कोशर सचिव जिम्नास्टिक संघ मेरठ, भूपेन्द्र सिंह, उपक्रीडाधिकारी,  गौरव त्यागी एथलेटिक्स प्रशिक्षक,  अनिल कुमार खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे। लोकार्पण के उपरान्त एस्ट्रोटर्फ पर हॉकी मैत्री मैच स्टेडियम बनाम बी.ए.वी. इण्टर कालेज व दुसरा मैच एस.डी. इण्टर कालेज बनाम सी.ए.वी इण्टर कालेज के बीच आयोजन किया गया, उपरोक्त मैत्री मैच मे  मयंक,देवा बिष्ट, भूपेश कुमार हॉकी अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षण, निर्णायकों के द्वारा सम्पन्न कराया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts