चेस प्रतियोगिता में पीवीवीएनएल को मिला दूसरा स्थान 

 प्रबंध निदेशक ने खिलाडियों को किया सम्माानित  

 मेरठ। झंासी के परीछा उत्पादन केन्द्र में अयोजित कैरम व चैस प्रतियागिता में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की टीम ने चेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया। शुक्रवार को परीछा से लौटे खिलाडियों को प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने सम्मानित किया। 

 प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने  पविविनिलि की चेस टीम के सदस्य दीपक गुप्ता सहायक अभियन्ता मीटर मोदीनगर, राजीव कुमार सहायक अभियन्ता(वाणिज्य) पविविनिलि , दिपांश कुमार सहायक अभियन्ता(भण्डार) बागपत,मनोज बिन्द अवर अभियन्ता मेडिकल उपसंस्थान आदि ने भेंट की और प्रबन्ध निदेशक महोदय को प्रतियोगिता से प्राप्त ट्राफ ी प्रदान की। 

 अलका तोमर अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एवं क्रीडा अधिकारी पविविनिलि  ने प्रबन्ध निदेशक को बताया कि उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की चेस एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन, उत्पादन केन्द्र पारीछा(झांसी) द्वारा किया गया था, जिसमें पविविनिलि की चेस टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम के तीन सदस्यों का चयन नेशनल पावर सेक्टर चेस प्रतियोगिता हेतु हुआ है।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रबन्ध निदेशक ने खिलाड़ियों को अनुशासन व खेल भावना से खेलते हुये पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. का नाम रौशन करने की कामना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी आगे भी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. का नाम गौरवान्वित करेंगे ।इस अवसर पर बिजेन्द्र पहलवान, बालेन्द्र मलिक, मांगेराम, चोब सिंह, सुमित कार्यालय सहायक-तृतीय हापुड़ एवं  दर्शन सिंह आदि कार्मिक उपस्थित रहे।

  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts