खरखौदा से पीएफआई का सदस्य गिरफ्तार

 एटीएस इनपुट के आधार पर पुलिस ने पकड़ा
मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पीएफआई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य फिरोज रहमान को गिरफ्तार किया है । फिरोज लोहिया नगर में लोहिया नगर में रह रहा था। एटीएस उससे पूछताछ करने में जुटी हे।
थानाध्यक्ष राजीव सहरावत के अनुसार फिरोज रहमान नामक जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, मूलरूप से मेरठ जिले के किठौर थानाक्षेत्र के जदौड़ा गांव का रहने वाला है।एटीएस को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने उसे बीते देर रात को गिरफ्तार किया है । फिरोज की गतिविधियां संदिग्ध थीं इसके कारणए उस पर लम्बे समय से नजर थी।एटीएस ने पुलिस को फिरोज इरफान के बारे में इनपुट दिया था ,जिसके बाद पुलिस ने उसे लोहिया नगर में उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने फिरोज रहमान को पीएफआई एजेंट बताया है। अफसरों की मानें तो पीएफआई से प्रभावित होकर फिरोज सामाजिक व धार्मिक द्वेष फैलाने का प्रयास कर रहा था । जिससे भविष्य में कोई आपराधिक घटना होने की किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। गिरफ्तार करने के बाद एटीएस ने भी फिरोज रहमान से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts