सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए 2 पक्ष भिड़े,11 घायल

14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज , 6 को लिया हिरासत में
मेरठ ।  हस्तिनापुर  के जलालपुर जोरा गाव में  सरकारी जमीन कब्जाने के चक्कर में 2 पक्ष में खूनी संघर्ष का वीडियो सामने आया है। गंगा किनारे की जमीन पर खेती करने के लिए दो पक्ष में जबरदस्त टकराव हुआ। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। फायरिंग की गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखी है। 6 बवाल करने वालों को जेल भेजा है। इस बवाल में दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हैं।
दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष
इस संबंध में निषाद समाज के लोगों ने एसएसपी को अपनी शिकायत दी। बताया कि गंगा किनारे की सरकारी जमीन पर गुर्जर और निषाद दोनों समाज के लोग बराबर हिस्से में खेती करते हैं। सालों से ऐसा हो रहा है।अब गुर्जर, निषादों की जमीन कब्जाना चाहते हैं। इसी बात पर सोमवार को कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में लाठी, डंडे चलने लगे। मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। लोगों ने पुलिस को बताया कि इस दौरान फायरिंग भी हुई। लड़ाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है।जिस वक्त दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ उस समय दोनों पक्ष के लोग खेत में ट्रेक्टर चला रहे थे।
कप्तान से मिलने पहुंचे निषाद पक्ष के लोगों ने कहा कि उनके ट्रैक्टर भी छीन लिए गए हैं। कहा कि कि थाना पुलिस ने मामले में आधे लोगों का मेडिकल कराया आधे का मेडिकल कराने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी बच्चू सिंह  ने बताया कि मामले में 14 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई है। छ लोगों सुरेश, कोशिंद्र, बबलू, रिंकू, बॉबी व ब्रह्म सिंह को जेल भेज दिया गया है। अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts