प्रबन्ध निदेशक ने किया रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

मेरठ। मंगलवार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के डिस्कॉम मुख्यालय, ऊर्जा भवन, मेरठ में एनपीटीआई बदरपुर, नई दिल्ली द्वारा संचालित रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम आरडीएसएस के अंतर्गत मेरठ, नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों के अवर अभियन्ता उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक अभियंता को एडवांस मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रेक्चर एएमआई का विस्तार विषय पर तीन दिवसीय 22से 24 नवम्बर  तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, अरविन्द मल्लप्पा बंगारी प्रबन्ध निदेशक प.वि.वि.नि.लि. द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एन.पी.टी.आई के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने प्रबन्ध निदेशक को बुके भेंट कर स्वागत किया।
्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभियन्ताओं को संबोधित करते हुए प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि आरडीएसएस के अन्तर्गत एएमआई स्मार्ट मीटर विषय पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम अभियन्ताओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि केन्द्रीय ऊर्जा मत्रांलय द्वारा अधिसूचित रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। आर.डी.एस.एस. योजना के क्रियान्वयन से विभाग को न केवल वर्ष 2024.25 तक विद्युत लाईन हानियों को 12.15 प्रतिशत तक कम करने, औसत आपूर्ति मूल्य एवं औसत राजस्व प्राप्ति का गैप शून्य किये जाने में मदद मिलेगी बल्कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।आरडीएसएस योजना में उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर, फीडर एवं ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाये जाने से सम्बन्धित आदि कार्य योजना में स्वीकृत किये गये है। इसके लिए एडवांस मीटरिंग इन्फ्रांसटेक्चर का विस्तार किया जाना है जिससे वितरण हानियों में कमी लाई जा सके और ऊर्जा का लेखा.जोखा रखा जा सके।
       इस अवसर पर एसके पुरवार निदेशक;कार्मिक एवं प्रब.  एसके गुप्ता निदेशक वित्त जे के गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता एमएम  पंकज अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता ट्रेनिंग  जमील अहमद अधीक्षण अभियन्ता ,आदित्य कुमार सहायक अभियन्ता एचआर अभिषेक वर्मा सहायक अभियन्ता एचआर  सुनील कुमार अवर अभियन्ता  संजय कुमार मौर्य अवर अभियन्ता, जोगेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता;मुख्यालय एन.पी.टी.आई. की तरफ से  राजेश शुक्ला एवं योगेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts