बीएसएफ ने फिरोजपुर सीमा से पकड़े हथियार

चंडीगढ़ (एजेंसी)।
पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे फिरोजपुर इलाके से हथियारों की खेप बरामद की है।
पुलिस ने यह कार्रवाई हाल ही में बरामद की गई हेरोइन के बाद की है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट करके बताया कि पुलिस तथा बीएसएफ द्वारा मिलकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
संयुक्त टीम को पांच एके-47 राइफल, पांच पिस्टल और नौ मैगजीन बरामद हुई हैं। डीजीपी के अनुसार हाल ही में 13 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। उसके बाद एक सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया जा रहा था। यह उसी का हिस्सा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts