जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ने कांवड मार्ग का दोहरीकरण का ज्ञापन सौंपा 

 मेरठ । प्रबुद्घ नागरिक सम्मेलन में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिन्द्ररपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नावला की कोठी से पुरामहादेव तक कांवड मार्ग को दोहरी करण काराने का ज्ञापन सौंपा । 

 ज्ञापन सौंपते हुए मनिन्द्रपाल सिंह नेसीएम योगी को बताया कि पुरामहादेव में भगवान परशुराम द्वारा स्थापित विश्व प्रसिद्घ शिवलिंग है। जिस पर प्रति वर्ष दो बार शारदीय ग्रीष्मकालीन महाशिव रात्रि पर लाखों की संख्या में शिवभक्त  जलाभिष्ेाक करते है। जलाभिषेक के लिये गंगाजल हरिद्वार ,ऋषिकेश ,गोमुख तथा अन्य स्थलों से लाया जाता है। हरिद्वार से मेरठ दिल्ली मार्ग पर ग्राम नावला से सभी भक्त कांवड लेकर पैदल वाया पाली, सरूरपुर से नहर की पटरी मार्ग से होते हुए पुरामहादेव पर जलाभिषेक करते हैं । यह मार्ग वास्तविक कांवड मार्ग कहलाता है। उन्होंने सीएम से उक्त मार्ग का दोहरीकरण  करने की मांग की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts