मुख्तार का साला सरजील ईडी की कस्टडी में

प्रयागराज की कोर्ट ने रिमांड की मंजूर

प्रयागराज।
मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के बाद अब उसके साले सरजील रजा उर्फ आतिफ की भी सात दिन के लिए ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई है। ईडी ने सरजील को सोमवार शाम गाजीपुर की जेल से रिहा होने के बाद अपने कब्जे में ले लिया था। उसे प्रयागराज लाकर अदालत में पेश कर सात दिन की कस्टडी रिमांड की अर्जी दी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
अब ईडी मुख्तार के साले सरजील से भी मनी लांड्रिंग के बारे में विस्तृत पूछताछ कर सकेगी। इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को  मऊ के विधायक अब्बास अंसारी को पूछताछ के लिए बुलाने के बाद गिरफ्तार किया था। अदालत ने उसे सात दिन के लिए ईडी की कस्टडी में भेजा है जिससे लगातार धन शोधन के आरोप के बारे में पूछताछ जारी है। ईडी के सूत्रों का कहना है कि सरजील और अब्बास को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts