सेंट थाॅमस की टीम ने जीती छठी बास्केटबाॅल प्रतियोगिता ट्राफी

उप विजेता रही सेंट जाॅन स्कूल की टीम 

कैलाश प्रकाश स्टेडियम में स्वतंत्रता सेनानी कैलाश प्रकाश की पुण्यतिथि पर 2 दिवसीय बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन 

मेरठ। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में स्वतंत्रता सेनानी , शिक्षाविद कैलाश प्रकाश की पुण्यतिथि पर चल रही छठी बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में सेंट थाॅमस स्कूल की टीम ने सेंट जाॅन स्कूल की टीम को 55-46 से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि मनीष शारदा पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर -आरआईडी 3100 , श्री कैलाश प्रकाश गायत्री देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता ,सचिव सुभाष चन्द्रा ,स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह, रोटरी क्लब साकेत के पदाधिकारियों के द्वारा श्री कैलाश प्रकाश के चित्र पर पुष्पांजलि करके किया। 



बता दे कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्र्वाटर फाइनल मैच में पहला मैच सेंट जोजफ और सेंट थाॅमस स्कूल की टीम के बीच खेला गया। जिसमें सेंट थाॅमस की टीम ने 54-20 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरा क्र्वाटर फाइनल मैच डीएन इंटर कालिज और स्टेडियम स्पोटर्स क्लब के बीच खेला गया। जिसमें डीएन इंटर कालिज की टीम ने 40-21 के अंतर से मैच जीत लिया। 

तीसरा क्र्वाटर फाइल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल और सेंट जाॅनस स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें सेंट जाॅनस स्कूल की टीम ने 54-48 के अंतर से जीत दर्ज कर ली। चैथा क्र्वाटर फाइनल मैच दीवान पब्लिक स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय सिख लाइंस के बीच खेला गया। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय सिख लाइंस की टीम विजेता रही। 

अंत में फाइनल मैच सेंट थाॅमस स्कूल और सेंट जाॅनस स्कूल की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें कड़ामुकाबला करते हुए सेंट थाॅमस स्कूल की टीम ने 55-46 से मैच जीतकर छठी बास्केटबाॅल प्रतियोगिता की ट्राफी अपने नाम कर ली। 

 श्री कैलाश प्रकाश गायत्री देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता ,सचिव सुभाष चन्द्रा ,स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह, रो. नितिन गर्ग, रो.नीतिश सिंघल, रो.विभोर अग्रवाल ने विजेता टीम सेंट थाॅमस को 21000 हजार रूपये नकद व ट्राफी और उपविजेता टीम को 11000 रूपये नकद उप विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया। बेस्ट प्लेयर का अवार्ड सेंट थामस स्कूल अमन त्यागी को 38 स्कोर करने के लिए दिया गया। बाॅस्केटबाल को सफल बनाने में कोच ओंमकार, अभिषेक विजय, विश्वदीप तोमर, शुभम राठी, शशंाक कुशवाहा का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन रो. विवेक गर्ग ने किया। कार्यक्रम में रो.नितिन गर्ग, रो.विभोर अग्रवाल, सुभाष चन्द गुप्ता रो नवीन गुप्ता, रो. नीतिश सिंघल, रो. राजेश अग्रवाल, डीएवी इंटर कालिज कंकरखेड़ा के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा, रवि मल्होत्रा पूर्व बाल जजा, हर्ष वर्धन बिटन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts