सुप्रीमकोर्ट ने गौतम नवलखा को दी राहत

 जेल के बजाय घर पर ही रहेंगे नजरबंद
नई दिल्ली (एजेंसी)।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी गौतम नवलखा को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति और बुढ़ापे को देखते हुए घर में नजरबंद रखने की अनुमति दी है।
आरोपी नवलखा ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि उन्हें महाराष्ट्र के तलोजा जेल में न्यायिक हिरासत के बजाय घर में ही नजरबंद रखा जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उनके अनुरोध को मान लिया और घर में ही नजरबंद रखने का आदेश दिया है।
पीठ ने अपने आदेश में कहा कि हम उनकी उम्र को देखते हुए उसे नजरबंद करना उचित समझते हैं। इसके अलावा हमारा ध्यान याचिकाकर्ता के सामने आने वाली कई चिकित्सा समस्याओं की ओर है।उनकी नजरबंदी के लिए कोर्ट ने कई निर्धारित शर्तों को भी शामिल किया है। नजरबंदी के दौरान मोबाइल, इंटरनेट, लैपटॉप, अन्य संचार उपकरण का उपयोग नहीं कर सकेंगे। पुलिस की मौजूदगी में दिन में एक बार 10 मिनट के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन का उपयोग करने की अनुमति है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts