5 नवंबर से चल रहे वार्षिकोत्सव का विधिवत समापन

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में 5 नवंबर से चल रहे वार्षिकोत्सव के क्रम में आज कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 नवंबर को डॉक्टर शिवराज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया पुरस्कार वितरित किए गए एवं वार्षिकोत्सव का विधिवत समापन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आरती गुप्ता रहे।

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया की क्रिकेट मैच जीएस मेडिकल कॉलेज हापुड़ एवं एल एल आर एम की टीम के बीच खेला गया। जीएस मेडिकल कॉलेज हापुड़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा 20 ओवर में 91 रन बनाया जिसे चेंज करते हुए एलएलआरएम की टीम ने कप्तान डॉक्टर वासिक हुसैन के नेतृत्व में बहुत आसानी से जीत लिया आज के मैच के मैन ऑफ द मैच डॉ जैनुल रहे।

प्रधानाचार्य डॉक्टर आर सी गुप्ता ने बताया की वार्षिकोत्सव के आयोजन में सभी संकाय सदस्यों जूनियर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों तथा संकाय सदस्यों एवं छात्र छात्राओं ने खेलकूद में तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ कर हिस्सा लिया तथा प्रतिदिन ओपीडी एव ओटी, पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित करते हुए व्यस्तता के बावजूद भी सभी चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं वार्षिकोत्सव में खूब आनंद लिया अब सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा शिक्षक आम जनमानस को चिकित्सकीय लाभ उपलब्ध कराने हेतु पूरे लगन उत्साह एवं तन्मयता से नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे ऐसी मैं आशा करता हूं। प्रधानाचार्य ने यह भी कहा की सोशियो कल्चरल सोसायटी के सभी पदाधिकारियों ने वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन का सराहनीय कार्य किया है मैं उन्हें साधुवाद एवं धन्यवाद देता हूं। साथ ही एसएमसीटी, स्टिमुलस ऑर्गेनाइजिंग एमबीबीएस बैच 2019 की सफल आयोजन के लिए सराहना करता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में 2020 बैच अपने सीनियर से सीख लेते हुए अगले वार्षिकोत्सव 2023 का इससे भी दिव्य एवं भव्य आयोजन करेगा।

सोशियो कल्चरल सोसायटी की अध्यक्ष डॉ ललिता चौधरी ने बताया की विगत 5 दिनों में आयोजित किए गए एसएमसिटी एवं स्टिमुलस के विभिन्न कार्यक्रमों का परिणाम घोषित किया गया एवं प्रत्येक आयोजन के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर धीरज राज, डॉक्टर ज्ञानेश्वरटांक, डॉ ललिता चौधरी, डॉक्टर अमित गर्ग, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर श्वेता शर्मा, डॉक्टर वी डी पांडे, डॉ विनोद कुमार चौरसिया, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ विदित दीक्षित, डॉ अनुपम, डॉ अंतिमा, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर संजीव सिंह, डॉक्टर विनीत शर्मा, डॉ अनामिका शर्मा, डॉ रियाज अहमद, डॉक्टर छाया गर्ग, डॉ अंशु, डॉक्टर प्रिया, डॉक्टर बीर करुणा, डॉक्टर कृतेस मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts