नाबालिग के उत्पीड़न मामले में महिला सिपाही व भाई पर मुकदमा दर्ज

हापुड़। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही के खिलाफ हापुड़ शहर कोतवाली मंे अभियोग पंजीकृत किया गया है। नाबालिक किशोरी के उत्पीड़न में दर्ज मुकदमे में खाकी वर्दीधारी सिपाही के भाई को भी आरोपी बनाया गया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस द्वारा महिला सिपाही की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर सिपाही के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। महिला सिपाही के नामजद मुकदमें की गम्भीरता से जांच करायी जा रही है। बतादें हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड़ स्थित गांधी विहार मौहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशेारी को पडोस का एक युवक कॉलेज आते जाते समय रास्ते में छेड़छाड कर अश्लील फवतियां कसता है। युवक का कहना है कि उसकी बहन हापुड़ जनपद में पुलिस विभाग में कार्यरत है। इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। दो रोज पूर्व रात्रि में किशोरी को अकेला पाकर आरोपी युवक उसके घर मंे घुस गया तथा प्यार का इजहार करते हुए मारपीट व छेडछाड की। विरोध करने पर आरोपित ने किशोरी को हत्या की धमकी दी और भाग गया। पिता के घर वापस आने पर पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी उन्हे दी। इसके बाद आरोपित युवक की बहन ने पीड़ित व्यक्ति को मोबाईल पर कॉल करके बताया कि वो महिला सिपाही है यदि तुम्हारी पुत्री ने मेरे भाई का प्रेम प्रस्ताव ठुकराया तो सम्पूर्ण परिजनो की हत्या करा देगी। जिससे पीड़ित दहशत में आ गया सीओ अशोक कुमार शिशौदिया ने बताया कि एसएचओ संजय पांडे ने सिपाही कोमल व उसके भाई दिपांशु के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। खाकी के दामन को दागदार करने वाले सिपाही को बक्शा नहीं जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts