जुड़वा बहनों ने कोरिया में वंदेमातरम गाकर बिखेर दिया सुरों का जादू
मेरठ। शहर की कोटला निवासी खान सिस्टर्स ने रविवार को जब कोरिया में वंदेमातरम गान गाया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दोनों बहनों ने मेरठ से बाहर निकलकर विदेश में अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया।दोनों बहनें आलिया खान अलीमा खान जुड़वा हैं। इस समय दोनों कोरिया में अपनी परफार्मेंस दे रही हैं। बता दें कि दोनों बहनें एक निजी विवि के फाइन आर्ट्स कॉलेज से बीपीए वोकल की छात्रा हैं। कॉलेज की ओर से टीम के साथ खान सिस्टर्स को कोरिया के लिए चुना गया है। जहां दोनों इंडियन क्लासिकल म्यूजिक कल्चर की प्रस्तुति देने के लिए गई हैं।
बता दें कि खान सिस्टर्स मेरठ में एक इंटर कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में कृष्ण बनकर संस्कृत में गीता पाठ करने के बाद चर्चा में आई थीं। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। अब दोनों बहनों ने कोरिया में अपनी परफॉर्मेंस देकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। दोनों बहनें काफी उत्साहित हैं। आज रविवार को उन्होंने अपनी पहली परफॉर्मेंस की शुरुआत वंदे मातरम गान के साथ की है।
खान सिस्टर्स की स्कूलिंग मेरठ के बालिका इंटर कॉलेज से हुई है। मुस्लिम होने के बावजूद दोनों बहनों ने गीता का पाठ कर देश से लेकर विदेशों तक खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। उनके पिता शाहिद अनवर खान और मां अफरोज खान का ये सपना है कि उनकी दोनों जुड़वा बेटियां गायन में भारत का नाम विदेश में रोशन करें। खान सिस्टर्स की सराहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी ने दोनों जुड़वा बहनों की सराहना करते हुए कहा था कि उसका मजहब इस्लाम है। लेकिन उसने जिस लय के साथ गीता का गायन किया वो काफी सराहनीय है। यह उन लोगों की आंखें खोलने वाली बहनें हैं जो देश और समाज को धर्म-मजहब के नाम पर बांटने का काम करते हैं।

No comments:
Post a Comment