गोतस्करी में फरार चल रहा वांछित दबोचा, भेजा जेल

मेरठ। गोतस्करी में फरार चल रहे वांछित को लिसाड़ीगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहा था। उप निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया, थाना लिसाड़ीगेट पर पंजीकृत धारा 429 भादवि व 3/5/8 गौवध अधिनियम 1955, धारा 147/148/149/307/504/506/429/188/269/270 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व महामारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त कय्यूम पुत्र गनी उर्फ गनिया निवासी चांद की डेरी वाली गली ऊंचा सद्दीक नगर को मुखबिर द्वारा सूचना पर गूलर वाली गली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts