मुखबिरी के शक में युवक को अगवा कर जान से मारने का प्रयास 

 मेरठ। देहली गेट थाने स्थित छतरी के पीर से पुलिस के मुखबिर को अगवा कर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस की फैंटम की आवाज सुनकर आरोपी कार समेत मुखबिर को सोतीगंज में छोड़ भागे। पुलिस ने मुखबिर को अस्पताल में भर्ती कराया। कार को कब्जे में लेकर एक आरोपी को पकड़ लिया। कार के अंदर से पुलिस को हथियार भी मिले है।

अताअनस जली कोठी थाना देहली गेट निवासी मतलूब पुत्र याकूब का बेटा उमर पुलिस की मुखबिरी का काम करता है। पुलिस लिखी इनोवा कार में सोतीगंज के कबाडियो ने उमर को छतरी के पीर से अगवा किया। कार में डालने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। उमर की हत्या करने के लिए आरोपित उसे सोतीगंज में ले आए। सोतीगंज में आरोपी उसकी पिटाई कर रहे थे। इसी दौरान सोतीगंज में पुलिस की फैंटम राउंड लगा रही थी। तभी हमलवारों ने समझा कि पुलिस उन्हें पकड़ने आ रही है। फैंटम की आवाज सुनकर हमलावर कार और उमर को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार और उमर को कब्जे ले लिया। उसके बाद उमर को अस्पताल में भर्ती कराया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts