शिक्षित और सशक्त मां ही एक प्रबुद्ध समाज का पहला स्तंभ: बुशरा रानी

-सर सैय्यद अहमद की जयंती के उपलक्ष्य में एएमयू पूर्व-छात्रा संगठन मेरठ द्वारा हुआ कार्यक्रम
मेरठ। सर सैय्यद अहमद खान की 205वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को एएमयू पूर्व-छात्रा संगठन मेरठ द्वारा ब्रॉडवे इन में 'सर सैयद डे' का आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्षा रूहामा अहमद ने कहा, भारतीय समाज के शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए एएमयू की पूर्व-छात्राओं को आगे बढ़कर काम करने की आवश्यकता है, यह संगठन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। उन्होंने अतिथियों का पुष्प भेंट करके स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि बुशरा रानी ने महिला शिक्षा की आवश्यकता के महत्व को बताते हुए कहा कि एक शिक्षित और सशक्त मां ही एक प्रबुद्ध समाज का पहला स्तंभ होती है। उन्होंने शिक्षा को ही हमारी सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान बताया। अलीगढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र तथा विशेष अतिथि प्रसिद्ध शायर अजहर इकबाल ने अपने मनमोहक अंदाज में शायरी प्रस्तुत करके श्रोताओं का मन मोह लिया। अजहर इकबाल ने कहा, आज 200 साल बाद भी सर सैय्यद को याद किया जा रहा है, इसका कारण है कि उन्होंने पूरी जिंदगी शिक्षा के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए निस्वार्थ कार्य किए। हमें उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कार्यकारिणी की सदस्या सुबूही तसनीम ने शिक्षा के क्षेत्र में सर सैय्यद की परंपरा को आगे बढ़ाने और शिक्षा संबंधी उनके मिशन को पूरा करने का आह्वान किया। उपाध्यक्षा तबस्सुम नाज तथा सचिव असना अलीम सिद्दीकी ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में उप-सचिव शबाना
फरदीन ने अपने संगठन के उद्देश्यों पर विचार रखे। डॉक्टर शादाब अलीम वह अन्य महिलाओं ने भी अपने विचार प्रकट किए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts