वेंकटेश्वरा संस्थान में स्पोर्ट्स कॉपलेक्स का उद्घाटन

 खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए जरूरी-  डॉ सुधीर गिरि, समूह चेयरमैन

मेरठ । दिल्ली-रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में  आजादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दूसरे दिन मेरठ परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम को बढ़ावा देने के लिए  संस्थान में स्पोर्ट्स कॉपलेक्स का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया ंगया। वेक्टेशवरा समूह  चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गिरिे, प्रतिकुलाधिपति  डॉ राजीव त्यागी, कुलपति डॉ पीके भारती, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह ने रिबन काटकर स्पोर्ट्स कॉपलेक्स का उद्घाटन किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समूह  चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गिरि ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छे होते हैं। प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि “बिना खेल छात्रों का पूर्ण विकास संभव नहीं है। परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह ने कहा कि“खेलकूद द्वारा होता है एक अच्छे स्वास्थ्य का निर्माण“ इसके बाद उन्होंने टेबल टेनिस का मैच खेलकर छात्रों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर संस्था के दो कर्मचारियों विश्वास राणा और अभिनव राणा को उनके कर्तव्य निष्ठा, कार्य के प्रति ईमानदारी’ मेहनतकक्ष अच्छे व्यवहार के लिएै’परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह द्वारा “प्रशंसा पुरस्कार“देकर सम्मानित किया गया.। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक डॉक्टर बी सी दुबे, डॉ संजय तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ रवि शंकर, अलका सिंह, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार, पूजा शर्मा, विदिशा, शर्मिला सोलंकी चेतन रोहित प्रधान अभिषेक महेश्वरी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे.।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts