संचारी रोग अभियान: घर-घर तलाशें जाएगे मच्छर जनित समेत बुखार के रोगी
मेरठ, वरिष्ठजिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शनिवार को हेल्थ पोस्ट पुलिस लाइन से शुभारम्भ विधायक कैंट अमित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान, डीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश डॉ. गुलशन, डॉ. अखिलेश गर्ग, डॉ. स्नेहल शामिल रहे। विधायक ने हरी झंडी दिखाकर एनसीसी के कैडेटे्स ने जागरूकता रैली रवाना की गई।
रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया गया कि वह संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करे। इसके अलावा साफ-सफाई का ख्याल रखे और बीमारी होने पर इसकी सूचना विभाग को दे। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि सात से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान के जरिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर दस्तक देकर मरीजों को चिह्नित करेंगी।


No comments:
Post a Comment