रिश्वत लेते धरे गए असम के संयुक्त सचिव

 तलाशी में केके शर्मा के घर से मिले 49 लाख रुपये
गुवाहाटी (एजेंसी)। असम पुलिस की सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जब टीम ने असम सरकार में अतिरिक्त संयुक्त सचिव केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम को केके शर्मा के आवास से तलाशी के दौरान 49.247 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है।
रिपोर्ट के मुताबिक असम पुलिस की सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय को असम सरकार के अतिरिक्त संयुक्त सचिव केके शर्मा के बारे में रिश्वत लेने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि केके शर्मा सुरक्षा फर्म लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए एक शिकायतकर्ता से 90,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी की गई। टीम को उनके आवास से 49 लाख रुपये की नकदी भी मिली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts