सरधना के अब्दुल कलाम सभागार में सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह का किया गया आयोजन

सरधना (मेरठ) शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद सरधना के अब्दुल कलाम सभागार में सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर की सफाई कार्य में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को पालिका चेयर पर्सन सबीला अंसारी,  एवं अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी  द्वारा सुरक्षा किट, यूनीफॉर्म वितरित की गयी, साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चेयर पर्सन सबीला अंसारी  द्वारा सफाई कर्मचरियों को अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा से करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। तदुपरांत महर्षि वाल्मीकि मंदिर में  वाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद सरधना द्वारा महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर को लाइटों से सजाया गया तथा टैंट आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण की गई। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारीगण, व पालिका कर्मचारी, नगर पालिका के सभासद गण,  शावेज अंसारी (समाज सेवी) ,मनोज कुमार, (सफाई लिपिक) , पालिका स्टाफ़, समस्त सफाई नायक जयप्रकाश, अमित पार्चा, मोहन कुमार, अमित चौटाला, एवं समस्त सफाई स्टाफ उपस्थित रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts