राम भक्तों की सरकार में, भगवान वाल्मीकि अनुयाई नियमित रोजगार से वंचित क्यो- अतुल प्रधान 

सरधना (मेरठ)  रविवार को मौहल्ला खाकरोबान स्थित वाल्मीकि मंदिर में भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिर में रामायण पाठ कराते हुए प्रभात फेरी निकाली और मन्दिर पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहां कि भगवान वाल्मीकि जी केवल वाल्मीकि समाज के भगवान नही है बल्कि वह तो सभी धर्मों के प्रेरणास्रोत हैं।आज भी पूरे भारत की हिन्दू संस्कृति भगवान वाल्मीकि जी  के आर्दशों पर चल कर ही आगे बढ़ रही है। उन्होंने वर्तमान सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश व प्रदेश में राम भक्तों की सरकार चल रही है। लेकिन भगवान वाल्मीकि के अनुयाई आज भी नियमित रोजगार से वंचित हैं। वाल्मीकि सफाई मजदूरों से पैर धुलवाने वाले प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह देश से ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर वाल्मीकि प्रकट दिवस पर वाल्मीकि समाज को नियमित रोज़गार देने की घोषणा करे। इस मौके पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरिया़ं ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी भारतीय संस्कृति के पितामह थे इन्हीं की वज़ह से ही आज हिन्दू व हिन्दुस्तान की पहचान है। कार्यक्रम के उद्घाटन करता पंकज जैन रहे तथा दीप प्रज्वलित बांके पंवार ने किया। इस मौके पर चेयरपर्सन श्रीमती शकीला अंसारी,ई०ओ०शशिप्रभा  चौधरी,थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार, सुभाष चावरिया़ं, शाहवेज अंसारी,अनुज त्यागी, जितेन्द्र पांचाल,मलखान सेनी,अमन गुप्ता,गौतम टांक,मोहनवीर, कल्लू सिंह, दिनेश सभासद आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह धिगान तथा अध्यक्ष प्रेम बाबू रहे। भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा भी निकाली गई जो खाकरोबान से शुरु होकर,गुजरान गेट,गंज बाजार,बिनौली रोड़,आदि मुख्य मार्गों से होते हुए वाल्मीकि मंदिर पर समाप्त हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts