चिकित्सा शिविर में 150 रोगियों ने उठाया लाभ
सरधना (मेरठ) सेवा भारती सरधना एवं जैन मिलन सरधना शाखा 36 द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य मे , नगर के मोहल्ला मंडी चमारान स्थित श्री अम्बेडकर धर्म शाला, मे निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । जिसमें महर्षि वाल्मीकि जी के विषय मे विस्तृत जानकारी मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता भंवर सिंह व कार्यक्रम आयोजक आलोक जैन ने दी। कार्यक्रम का उद्धघाटन भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष राजीव जैन,समाज सेवी एडवोकेट बाँके पंवार ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक शर्मा ने की। आलोक जैन ने बताया की चिकित्सा शिविर मे 150 से अधिक रोगियों की जाँच की गयी एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया । शिविर मे शुगर, कोरोना, मलेरिया की जाँच की गयी। सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए डॉक्टर एस पी सिंह डॉक्टर मोहम्मद अली , डॉ वासुदेव ने टीम के साथ सहयोग किया । कार्यक्रम संयोजक सुनील शर्मा, सुभाष सभासद ,दीपक जैन के साथ वीरेंद चौधरी,दीपक अरोरा,विनोद कश्यप, नागेंद्र राठी ,रणजीत सिंह लोकेश जैन पंकज जैन प्रदीप कुमार रचित चौधरी अर्जुन के साथ कार्यक्रम संचालन जितेंद विश्वकर्मा ने किया । कार्यक्रम मे 150 से अधिक लोगो ने लाभ लिया ।


No comments:
Post a Comment