जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर मना खुशहाल परिवार दिवस

  सांझा प्रयास ने दी सुरक्षित गर्भ समापन के बारे में जानकारी

मेरठ, 21 अक्टूबर 2022। जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों और जिला महिला अस्पताल में  शुक्रवार को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आए नवदंपति को परिवार नियोजन के फायदों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के तहत सामाजिक संस्था सांझा प्रयास की ओर से दंपति को सुरक्षित गर्भ समापन, परिवार नियोजन और एमटीपी एक्ट संशोधन 2021 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया -खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर जिला महिला अस्पताल समेत जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऐसी महिलाएं जिनका प्रसव विगत एक वर्ष में हुआ है और वह उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की श्रेणी में रही हों, नवविवाहित दंपति जिनका विवाह विगत एक वर्ष में हुआ हो, योग्य दंपति जिनके तीन या उससे अधिक बच्चे हों, ऐसे लोगों को परिवार नियोजन के लिये जागरूक किया गया।


 जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस के त्यागी ने कार्यक्रम में आई महिलाओं, नव दंपति को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। काफी दंपतिने परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए सहमति व्यक्त की।
परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ.विश्वास चौधरी ने बताया -जिले में परिवार नियोजन सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए विभाग द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। उसी के तहत खुशहाल परिवार दिवस का हर माह 21 तारीख को आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कार्यक्रम में सांझा प्रयास नेटवर्क द्वारा भी विशेष भूमिका निभाई जा रही है। संस्था के कार्यकर्ताओं ने परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिये गर्भ समापन व एपीटी एक्ट के बारे में जागरूक किया।
परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया खुशहाल परिवार दिवस में शरीक होने वाले दंपति व अन्य लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गयी और  इन्हें अपनाने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा परिवार नियोजन अपना कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।     लाभार्थी सलम  व रुखसाना (परिवर्तित नाम) ने बताया –“हम अपने परिवार को पूर्ण कर चुके हैं।हमें सांझा प्रयास से परिवार नियोजन और सुरक्षित गर्भ समापन के बारे जानने का मौका मिला तो हमने परिवार नियोजन में दिलचस्पी दिखाई और नसबंदी करवाई।”  
  सावित्री ने बताया “खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर चिकित्सकों व विशेषज्ञों द्वारा उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गई,वह अब इस पर अमल करेंगी।”

No comments:

Post a Comment

Popular Posts