पसौंडा पीएचसी पर 150 क्षय रोगियों को मिला निक्षय मित्र

पुष्टाहार के साथ नियमित रूप से दवा खाने के लिए प्रेरित करने की भी जिम्मेदारी ली

उच्च प्रोटीन युक्त बेहतर पोषण से क्षय रोग से लड़ने में मिलती है मदद : डीटीओ

 

गाजियाबाद, 21 अक्टूबर, 2022। पसौंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर शुक्रवार को 150 क्षय रोगियों को यशोदा अस्पतालकौशांबी के रूप में निक्षय मित्र मिल गया। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. डीएम सक्सेना और पीएचसी प्रभारी डा. मधुलिका सिंह और यशोदा अस्पताल के प्रतिनिधि विजय कुमार शर्मा ने गोद लिए गए सभी क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित किया। इस मौके पर डीटीओ डा. सक्सेना ने कहा क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के साथ ही हर माह पुष्टाहार उपलब्ध कराने वालों को निक्षय मित्र कहा जाता है। निक्षय मित्रों का पोर्टल पर पंजीकरण किया जाता है। जनपद में यशोदा अस्पताल ने निक्षय मित्र के रूप में बड़ी जिम्मेदारी निभाने का निर्णय लिया है। अस्पताल की ओर से अब तक एक हजार से अधिक क्षय रोगियों को गोद लिया जा चुका है।

डीटीओ डा. डीएम सक्सेना ने पसौंडा पीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए कहा - उपचार के दौरान अपने खानपान का ध्यान रखें। प्रोटीन युक्त खुराक लेते रहें। अंडा लेना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। निक्षय मित्र की ओर से उन्हें हर माह पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाता रहेगा। इसका भी नियमित रूप से सेवन करें। बेहतर ‌पोषण के साथ नियमित रूप से दवा खाने पर क्षय रोग पूरी तरह ठीक हो जाएगा। उन्होंने क्षय रोगियों से आह्वान किया है कि अपने परिजनों को अवश्य टीबी जांच कराने के लिए प्रेरित करें। विभाग टीबी की जांच निशुल्क करता है। सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय मॉस्क का प्रयोग अवश्य करें। इससे टीबी संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही प्रदूषण से भी बचाव हो सकेगा। इस अवसर पर डॉ. राजेश शर्माकपिल त्यागीधर्मवीरपप्पू यादवफारुखपंकज सिंहराजवीरनदीम आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts