एनआर ब्रादर्स व तस्मानिया इलेवन ने अपने -अपने मैच 

 मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में चल रहे अरूण शुक्ला मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले मैच में एनआर बदर्स व तस्मानितया इलवेन ने अपने-अपने मैच जीत की स्थिति को मजबूत किया है। 

 पहला मैच मेरठ ब्लास्टर बनाम क्रिएशन स्पोर्टस के बीच खेला गया। मेरठ ब्लास्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 158 रनों को टारगेट क्रिरेशन स्पोर्टस को दिया। मेरठ ब्लास्टर की ओर से निखिल ने 40 शोभित ने 30 महत्वपूर्ण रन बनाए। क्रिरेशन की ओर से कपित, अंकित और अरूण ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। किे्ररेशन स्पोर्टस की टीम ने 15.1 ओवर में 159 रन बना कर जीत हासिल की। वीनस ने 36 अंकित 28 रनो को योगदान दिया। दूसरा मैच एनआर ब्रदर्स बनाम बीएसएनएल के बीच खेला गया। एनआर ब्रदर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए। गौरव ने 62 राहुल ने 50 नितिन चौहान ने 23 रन बनाए। बीएसएनएल की ओर से रवि ने तीन अरूण ने एक विकेट प्राप्त किया। जीत के इरादे से मैदान में उतरी बीएसएनएल की टीम 17.2 ओवर में 128 रनों के स्कोर पर सिमट गयी। मजहर ने २२ अंकित ने 16 रन बनाए। एनआर ब्रदर्स की ओर से अजय ने चार  गौरव व सनी ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। तीसरा मैच तस्मानिया बनाम डिस्ट्रिक यूनाएटेड के बीच खेला गया। लेकिन बीच में खिलाडियों द्वारा अम्पायरों से अभ्रर्द व्यवहार करने के कारण मैच आगे नहीं खेला जा सक ा। मैच में एनआर ब्रदर्स को विजेता घोषित किया गया। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया आज सब जूनियर का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts