रामधुन से सराबोर हुआ कलेक्ट्रेट

कलेक्ट्रेट कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयंती

 राष्ट्रपिता गांधी व शास्त्री को किए श्रद्धासुमन अर्पित

मेरठ । जनपद में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरीमापूर्ण ढंग से मनायी गयी। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहरण उपरांत कलेक्टे्रट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित किये। आयोजित कार्यक्रम में रामधुन भी बजाई गयी। 

कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए तथा ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से देश सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जिम्मेदार एवं संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्या का यथासंभव समाधान करना चाहिए। कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ द्वारा संजय वन रिठानी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग करते हुये पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, नगर दिवाकर सिंह, वित्त पंकज वर्मा, नगर मजिस्टे्रट अमरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts