भाजपा नेता ने दिया विवादित बयान

 हिंदुओं से पांच बच्चे पैदा करने की अपील की
 मेरठ। भाजपा नेता विनीत शारदा ने बुधवार को एक विवादित बयान दे डाला। सूरज कुंड स्थित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये गये विनीत शारदा ने हिंदुओं से पांच बच्चे पैदा करने की अपील की। विनीत शारदा ने अपनी ही सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून  लाने की मांग की।
 भाजपा नेता विनीत कुमार शारदा बुधवार को सूरज कुंड स्थित बाबा मनोहर नाथ मंदिर में वैश्य समाज द्वारा खाटू श्याम जी के दरबार में पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे। वहां पर उन्होंने मीडिया के समक्ष एक विवादित बयान दे डाला । उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन  का एक ही नारा था कहते थे मै एक मेरे 18 मुसलमान कहना है मै एक मेरे तीन तो मेरा यह कहना है कि हिंदू जाग जाओ अब हम दो हमारे दो का नारा नहीं बल्कि हम दो हमारे पांच के सिद्धांत को अपनाओ ।  उन्होंने कहा हिंदुओं से मेरी अपील है दो बच्चे नहीं बल्कि पांच बच्चे पैदा करो। उन्होंने कहना था एक बच्चे को राजनीति को सिखाए  , बच्चे को अपनी मा बहन लोहा खरीदना सिखाए , बच्चें को आईएएस , पीसीएस व डाक्टर व इंजीनियर  का ज्ञान सिखाए , एक बच्चे को व्यापार की शिक्षा और एक बच्चे को सेना के लिये तैयार करें।  उन्होंने कहा कि अगर हिंदुओं ने पांच बच्चे पैदा नहीं किए तो बहुत बड़ा नुकसान होगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts