समाधि पर श्रद्धांजलि को दो पक्षो में हुआ जमकर हंगामा

 मेरठ। सूरज कुंड स्थित बाबा मनोहर नाथ मंदिर का विवाद एक बार फिर बाहर आ गया। समाधि पर श्रद्धांजलि को दो पक्ष आमने सामने आ गये। काफी देर तक हंगामा हुआ । मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
 दरअसल बाबा मनोहर नाथ मंदिर और बृहस्पति देव मंदिर का विवाद काफी समय से चल रहा है। इसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बुधवार को बाबा मनोहर नाथ मंदिर की महामंडलेश्वर मॉ निलिमा नंद महाराज ने दूसरे पक्ष के लोगों को समाधि पर श्रद्धांजलि देने रोक किया। इस दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बड़ा हो गया है। दोनो पक्ष के लोग वहां पर पहुंच गये। मॉ निलिमा नंद महाराज ने कहा गत 23 अक्टूबर से विपक्षों ने उन्हें परेशान कर है बुधवार को योगी राजा राम की पूण्य तिथि थी। विपक्षी लोग यहां पर आकर गाली गलौच करने लगे । समाधि को कुत्ता बिल्ली की समाधि कर समाधि का अपमान किया। उन्होंने बताया भूमाफिया के लोग यहां पर अयाशी का अडडा बनाने का प्रयास कर रहे है।   इसी बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस बीच किसी ने सिविल लाइन पुलिस को इसकी जानकारी दे  दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा  बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने कहा जब तक कोर्ट को कोई फैसला नहीं आता है। तब तक यथा स्थिति बनी रहेगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts