कबाडी बाजार में नौकर को लेकर रेवड़ी की दुकान में तोड़फोड़ ,लूटपाट
मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के कबाड़ी बाजार में बीती रात का नौकर को लेकर एक दुकान में एक दर्जन युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए तोडफोड करते हुए दुकान का केश लूट कर फरार हा गये। जिस स्थान पर घटना हुई वहां से थाने की दूरी आधा किलोमीटर पर थी। इस मामले में दुकानदार की ओर से रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।ईश्वर पुरी निवासी हेम प्रकाश लोधी की कबाडी बाजार में रेवड़ी की दुकान है। मंगलवार की रात को हेम प्रकाश व उनका बेटा दुकान पर बैठे तभी छोटा हाथी में बैठकर आये एक दर्जन से युवकों ने दुकान पर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए हेम प्रकाश व उनके साथ मारपीट आरंभ कर दी। जब हेम प्रकाश ने इसका विरोध किया तो युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखा कैश लेकर फरार हो गये। दुकान में तोडफोड की सूचना पर बाजार में अफरा तफरी मच गयी। घटना की जानकारी ब्रह्मपुरी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस का हेम प्रकाश के पुत्र हिमांशु ने बताया उसकी दुकान के साथ विष्णु नाम का एक लेकर उनकी दुकान पर काम करने के लिये आ गया था। तभी से विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया मारपीट करने वाले दुकान में लूटपाट करने के तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है। मामला नौकर को लेकर है। मामले की छानबीन की जा रही है।


No comments:
Post a Comment