लव जिहाद के मामले में आया नया मोड़
161 बयान में नाबालिग लडकी ने परिवार से बताया जान का खतरामेरठ । गैर समुदाय का युवक 15 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर ले भागा ले जरले के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस को दिए 161 के बयान में लड़की ने अपने परिवार से जान का खतरा जताया है। अब पुलिस कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी। कोर्ट के आदेश पर ही लड़की को भेजा जायेगा। लड़की नाबालिग है यदि वह अपने परिवार के साथ जाने से इनकार करती है तो फिर लड़की को नारी निकेतन भेजा जायेगा।
15 साल की किशोरी कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी की रहने वाली किशोरी की मां का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर बेटी से दोस्ती की। जिसके बाद 23 अक्टूबर को आरोपी लड़की को बहला फुसलाकर घर से ले गया। सोमवार रात को किशोरी मिल गई। जिसके बाद किशोरी कंकरखेड़ा थाने में है।
मंगलवार शाम हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और हंगामा कर दिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरोपी शहनवाज पर अपहरण और रेप का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराकर बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई करे। जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वहीं पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि लड़की को किसी से फोन पर बात करते हुए लड़की की मां ने देख लिया था। जिसके बाद मां और परिवार ने लड़की को डांट दिया। लड़की घर से चली गई। उसके बाद परिवार ने दूसरे समुदाय के एक युवक का नाम लिया। लड़की ने परिवार के साथ जाने से मना किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।


No comments:
Post a Comment