अपना दल की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता: सुधीर पंवार
मेरठ। अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट ने बताया, प्रदेश में सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मेरठ में बड़ी संख्या में नए लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र में जाकर मेहनत व लगन से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाए। बैठक में प्रदेश सचिव विधि मंच कृपाल सिंह, प्रदेश सचिव सहकारिता वीरेंद्र चौधरी, जिला महासचिव रविंद्र कुमार, बलीचंद पाल, शिव कुमार खटीक, यामीन खान, नसीमुद्दीन, गौरव पटेल, पवन वर्मा ,भंवर सिंह आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment