मामूली कहासुनी में चाचा ने भतीजे को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा

मेरठ/किठौर। किठौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कायस्थ बड्डा में शराब के नशे में हुए मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर चाचा मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, चाचा और भतीजा ग्राम मानपुर में एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच दोनों में किसी बात पर कहासुनी हो गई। दोनों चाचा-भतीजे एक साथ अपने गांव ग्राम कायस्थ बड्डा पहुंचे तो चाचा ने भतीजे  पर चाकू से वार कर दिया। घटना को अंजाम देकर चाचा घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष किठौर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थानाध्यक्ष किठौर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया, रविंद्र पुत्र विजय अपने चाचा विनोद के साथ शराब पी रहा था, इसी बीच दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ, जिसके चलते चाचा विनोद ने अपने ही सगे भतीजे पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। चाचा घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इसके बाद रविंद्र के स्वजनों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर चाचा विनोद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, जिसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts