पशुओं को चोरी की भाग रहे तीन पशु तस्करों को पुलिस भुठभेड में लगी गोली
मेरठ। गांव साधारणपुर से एक व्यक्ति को बंधक बना कर तीन पुशओं को चोरी कर ले जा रहे तीन पशु तस्करों की दौराला टोल प्लाजा पर पुलिस से भुठभेड हो गयी। जिसमें तीन बदमाशों को पुलिस गोली मारकर हिरासत में लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।थाना दौराला पुलिस को सूचना मिली की गांव साधारणपुर गांव में तीन पशु तस्कर एक व्यक्ति को बंधकर बना कर मुजफ्फनगर की ओर जा रहा है। तभी पुलिस ने टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस से अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी आरंभ कर दी। पुलिस की ओर जबाबी फायरिंग आंरभ हो गयी। इस दौरान तीन पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये भर्ती कराया गया। पुलिस ने पशु तस्करों के पास तीन पशु समेत अवैध हथियार बरामद किये। पकडे गये पशु तस्करों ने अपने नाम जीशान पुत्र सोफिन निवासी मुजफ्फरनगर, खलील पुत्र आसीए ग्राम खरदौनी, अजीम पुत्र शमी खान हरथला मुरादाबाद बताया । पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।


No comments:
Post a Comment