मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्म ‘डबल एक्सएल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सतराम रमानी द्वारा निर्देशित, डबल एक्सएल में सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, ज़हीर इक़बाल और महत रघुवेन्द्र की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी है जो अपने सपनों की तलाश में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
गौरतलब है कि गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा इस फिल्म को प्रस्तुत किया जा रहा है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज द्वारा किया गया है । डबल एक्सएल 04 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी।


No comments:
Post a Comment