उज्जैन में प्रधानमंत्री ने महाकाल के दर्शन कर किया पूजन
भोपाल (एजेंसी)।पीएम मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर भगवान महाकाल की पूजा की। उन्हाेंने मंदिर में बैठकर माला फेरी और गर्भगृह के बाहर नंदी के पास बैठकर भी ध्यान लगाया।
मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकाप्टर से उज्जैन पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। गर्भगृह में शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने पूरे विधि विधान से पूजन संपन्न कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने महाकाल का पूजन कर लोक कल्याण की कामना की।
प्रधानमंत्री का नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपेड पर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत कर अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे महाकाल मंदिर रवाना हो गए। रास्ते में कार से ही उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
No comments:
Post a Comment