सम्मेलन में पढे गये शोध पत्र

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के उर्दू विभाग में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, लखनऊ, अंतरराष्ट्रीय महिला साहित्य संगठन और अंतरराष्ट्रीय युवा उर्दू स्कॉलर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में उर्दू विभाग में पांच दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ।सम्मेलन के दूसरे दिन उर्दू साहित्यिक पत्रकारिता के रूप में, हिंदी और संस्कृत सहित पांच सत्र आयोजित किए गए जिसमें दिल्ली, बंगाल, राजस्थान, झारखंड के विद्वानों ने प्रतिभागिता की। इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू.कश्मीर के विद्वानों ने भाग लिया। जिनमें उर्दू,  हिंदी और संस्कृत सहित बाईस लेख पढ़े गए।
    उर्दू महोत्सव के दूसरे दिन तनवीर अख्तर रोमानी, जमशेदपुर ने जमशेदपुर साहित्यिक पत्रिकाएं, डॉ यामीन अंसारी, दिल्ली उर्दू फिल्म पत्रिकाएं और डॉ मनव्वर हसन कमाल, दिल्ली ने अपने लेख प्रस्तुत किए। तीसरा सत्र में बशीर मालेर कोटलवी, प्रो. आबिद हुसैन हैदरी, संभल, वक्ता के रूप में शबखून पत्रिका  एक अध्ययन और शाहिद हबीब फलाही ने अकादमिक त्रैमासिक, लखनऊ एक समीक्षा पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।शाम सात बजे गजल कार्यक्रम हुआ जिसमें विश्व प्रसिद्ध गजल गायक मुकेश तिवारी ने विभिन्न कवियों की गजलें प्रस्तुत कीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts