सड़क टूटी होने के कारण कासमपुरवासी आक्रोशित

मेरठ। कासमपुर व्यापार संघ के तत्वावधान में व्यापारियों ने शुक्रवार को कासमपुर मुख्य बाजार की सड़क वर्षो से जर्जर हालत में होने के कारण सड़क बनवाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
कासमपुर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश लोधी व महामंत्री पिंटू सिंह ने बताया, कासमपुर की सड़क टूटी होने के कारण व्यापारियों का व्यापार बाधित हो रहा है। कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर चुके हैं। सड़क बनवाने के लिए नगर आयुक्त, मुख्य निर्माण अभियन्ता तथा जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जा चुका है, परन्तु उस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। वाल्मीकि समाज के भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने बताया, क्षेत्रत्रवासियों को बाजार में जाने के लिए बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बारिश के चलते सड़क पर जल भराव हो जाता है और गढढों में गिरकर लोग चोटिल हो जाते है। ज्ञापन देने वालों में कासमपुर व्यापार संघ महामंत्री पिंटू सिंह, शक्ति सोनकर, महेश लोधी, प्रधानाचार्य राकेश चौधरी, दीपक चौधरी, इन्द्रसैन,  भूषण करोतिया, श्याम सुन्दर गोयल, विजय हर्ष, मोहन लाल कर्दम आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts